बैंकॉक से उत्तर-पश्चिम जा रही ट्रेन निर्माणाधीन हाई-स्पीड प्रोजेक्ट की चपेट में आई, डिब्बों में लगी आग
बैंकॉक/सिखियो: थाईलैंड में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा सामने आया है। राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पश्चिमी प्रांत की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर निर्माणाधीन साइट की भारी क्रेन गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बों में आग लग गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
How the Accident Happened: स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना थाईलैंड के सिखियो जिले में हुई, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर स्थित है। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां हाई-स्पीड रेल परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान निर्माण स्थल पर लगी क्रेन अचानक असंतुलित होकर नीचे गुजर रही ट्रेन पर गिर पड़ी। क्रेन के गिरते ही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें आग भड़क उठी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और राहत एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, बचाव दल ने क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। राहत और बचाव कार्य के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें घटनास्थल की भयावह तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
हादसे में घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
थाईलैंड सरकार ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
