सेंट्रल मेक्सिको में भीषण विमान हादसा: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फैक्ट्री से टकराया प्राइवेट जेट, 7 की मौत

खबर शेयर करें

मेक्सिको सिटी। सेंट्रल मेक्सिको में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास कर रहा एक प्राइवेट जेट औद्योगिक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य की तलाश और पहचान का काम जारी है। यह दुर्घटना मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम स्थित सैन माटेओ एटेंको इलाके में हुई, जो टोलुका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 5 किलोमीटर दूर है।

अकापुल्को से टोलुका जा रहा था विमान
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज के अनुसार, हादसे का शिकार विमान प्रशांत तट के शहर अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका की ओर जा रहा था। जेट में 10 लोग सवार थे, जिनमें 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर शामिल थे। दुर्घटना के कई घंटे बाद तक 7 शव बरामद किए जा सके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में पहली बार मेसी का जादू : नवंबर में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम खेलेगी दोस्ताना मैच, तिरुवनंतपुरम में होगा महामुकाबला

फुटबॉल मैदान पर उतरने की कोशिश, नियंत्रण खोकर फैक्ट्री से टकराया
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने आपात स्थिति घोषित की और फुटबॉल मैदान पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की। इसी दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह पास स्थित एक फैक्ट्री की छत से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पायलट का आपात संदेश, फिर धमाका
हादसे से कुछ ही क्षण पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात संदेश भेजा था, जिसमें विमान के तेजी से नीचे गिरने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शिकायतकर्ता को नग्न कर मारपीट करने के मामले में पूर्व एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह दोषी, कार्रवाई के आदेश

130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज ने बताया कि आग और विस्फोट के खतरे को देखते हुए करीब 130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सुरक्षा कारणों से चार ब्लॉकों को खाली कराया गया और दो दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई आग
मेक्सिको सिटी और टोलुका से पहुंची आपातकालीन व दमकल टीमों ने दो घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक, जिस वर्कशॉप के पास विमान गिरा, वह उस समय खाली थी, नहीं तो जानमाल का नुकसान और अधिक हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली के बड़े निजी अस्पताल जल्द होंगे आयुष्मान भारत योजना में शामिल, मिलेगा 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा

कौन सा विमान था दुर्घटनाग्रस्त
रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना 650 साइटेशन III था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर XA-PRO है। विमान का संचालन सर्विसेज एयरोस एस्ट्रेला कंपनी द्वारा किया जा रहा था। फिलहाल विमान हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी खराबी, उड़ान डेटा और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।