उत्तराखंड: 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक 2.28 लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

खबर शेयर करें

जोशीमठ (चमोली)। सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यात्रा की शुरुआत 25 मई से हुई थी और अब तक 2.28 लाख से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 60 दिन के भीतर 1500 वार्ड बॉय की भर्ती, तीन साल में दूर होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी

श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बरसात के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं। इस दौरान घाटी का प्राकृतिक सौंदर्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हिम सरोवर के आसपास ब्रह्मकमल सहित विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभ फूल खिले हुए हैं, जो यात्रा को और भी मनोहारी बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऊधमसिंह नगर में टैक्स माफियाओं का सरकारी खजाने पर डाका, विभागीय अफसर की भूमिका संदिग्ध

हेमकुंड साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पंचायतों में प्रशासकों की पुनर्नियुक्ति पर संकट, राजभवन ने अध्यादेश लौटाया

प्रशासन व ट्रस्ट की ओर से तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

You cannot copy content of this page