रांची में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, पति हिरासत में

खबर शेयर करें

रांची। झारखंड की राजधानी रांची से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लात्मा रोड स्थित चोरियां इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे (बेटा और बेटी) शामिल हैं।

पारिवारिक कलह बना जानलेवा कारण
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रही अनबन इस सामूहिक आत्महत्या की प्रमुख वजह मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला तनाव में थी और घरेलू विवादों से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर झाड़ियों में मिला प्रॉपटी डीलर का शव, पुलिस जांच में जुटी

कमरे का मंजर था दिल दहला देने वाला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में महिला और दोनों बच्चों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: बांडधारी डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, लापता चिकित्सकों की सूची दो हफ्ते में तलब

पति हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नवांशहर में आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से आरपीजी-आईईडी और ग्रेनेड बरामद

जांच के बाद ही सामने आएगा सच्चाई का पूरा चेहरा
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति से पूछताछ के बाद ही घटना की असली वजहों का पता चल सकेगा। फिलहाल इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं।

Ad Ad