रांची। झारखंड की राजधानी रांची से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लात्मा रोड स्थित चोरियां इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे (बेटा और बेटी) शामिल हैं।
पारिवारिक कलह बना जानलेवा कारण
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रही अनबन इस सामूहिक आत्महत्या की प्रमुख वजह मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला तनाव में थी और घरेलू विवादों से परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
कमरे का मंजर था दिल दहला देने वाला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में महिला और दोनों बच्चों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
पति हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच जारी है।
जांच के बाद ही सामने आएगा सच्चाई का पूरा चेहरा
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति से पूछताछ के बाद ही घटना की असली वजहों का पता चल सकेगा। फिलहाल इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं।

