हल्द्वानी: झूठ और अन्याय के खिलाफ हरीश रावत की कुमाऊं न्याय यात्रा, भाजपा पर बोला हमला…Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी “कुमाऊं न्याय यात्रा” के तहत काली कुमाऊं की ओर रुख किया। उन्होंने कहा कि वह चंपावत स्थित गोल्ज्यू देवता के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। रावत ने अहमदाबाद में लिए गए संकल्प का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस अब देशभर में न्याय की लड़ाई लड़ेगी और इसी क्रम में वह देवताओं की भूमि से शुरुआत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा: 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को हेल्थ प्रोफाइल अपलोड करना अनिवार्य

रावत ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी और नमाज की छुट्टी जैसे मुद्दों को लेकर जनता को भ्रमित किया और आज स्थिति यह है कि कांग्रेस खुद अन्याय का शिकार हो गई है।

अपनी यात्रा को “संस्कृतिक दर्शन यात्रा” करार देते हुए हरीश रावत ने कहा कि वह काली कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को भाजपा के झूठ से अवगत कराएंगे और गोल्ज्यू देवता से प्रार्थना करेंगे कि कांग्रेस को इतनी ताकत मिले कि वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकारी और अशासकीय स्कूलों के छात्रों को मुफ्त कोचिंग, एमओयू प्रक्रिया जारी

इस दौरान रावत ने हल्द्वानी के गौलापुल के पास क्षतिग्रस्त टनकपुर-सितारगंज मार्ग का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

गौरतलब है कि बीते वर्ष भारी बारिश के कारण गौला पुल के पास सड़क का एक हिस्सा बह गया था, जिससे गौलापार, सितारगंज और टनकपुर क्षेत्रों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 100 से अधिक शीशम के पेड़ों की कटाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रों के लिए बड़ी राहत...2026-27 से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी

रावत ने चेताया कि यदि बरसात से पहले सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो आगामी मानसून में हालात भयावह हो सकते हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करने की बात भी कही।