हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) द्वारा संचालित असिस्टेंट होमस्टे मैनेजर कोर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस उद्देश्य से यूओयू को अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और विशेषज्ञों का सहयोग मिलेगा। इसी क्रम में 10 जनवरी 2025 को यूओयू और नई दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (CEMCA) के बीच एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।
International Collaboration for World-Class Course Content: बैठक में सीईएमसीए के निदेशक डॉ. बी. शैड्रैक ने बताया कि सीईएमसीए इस कोर्स के लिए उच्च गुणवत्ता की पाठ्य सामग्री विकसित करने में यूओयू को अकादमिक और वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव और विशेषज्ञता के माध्यम से पाठ्य सामग्री को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, ताकि छात्रों को आधुनिक, व्यावहारिक और रोजगारोन्मुख शिक्षा मिल सके।
यूओयू के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि यह पहल उत्तराखंड में होमस्टे, ग्रामीण पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तैयार की जाने वाली पाठ्य सामग्री केवल उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे देश की सभी प्रमुख मुक्त विश्वविद्यालयों के साथ साझा किया जाएगा, जिससे कौशल-आधारित शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पाठ्य सामग्री के विकास के दौरान अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की मदद ली जाएगी और इसकी समीक्षा अंतरराष्ट्रीय समीक्षकों द्वारा कराई जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोर्स विश्वस्तरीय, व्यावहारिक और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप हो।
इस ऑनलाइन बैठक में प्रो. जीतेंद्र पांडे, मोनिका शर्मा, प्रो. आशुतोष के. भट्ट, डॉ. गोपाल दत्त और डॉ. मनोज कुमार पांडे मौजूद रहे। बैठक में यह भी तय किया गया कि कोर्स से जुड़ी सभी गतिविधियों का समन्वय डॉ. मनोज कुमार पांडे और उनकी विभागीय टीम द्वारा किया जाएगा।
कौशल-आधारित शिक्षा के क्षेत्र में यह सहयोग उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
