हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों को मिला अनुभवात्मक शिक्षा और डिजिटल सुरक्षा का प्रशिक्षण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शैक्षिक गुणवत्ता में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में शिक्षकों हेतु दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। 27 व 28 जून को आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा साइबर रक्षा एवं सुरक्षा विषयों पर विशेषज्ञों ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाया

कार्यशाला के पहले दिन शिखा गौतम एवं शुभांगी शर्मा ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति से जुड़े बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। सत्र में समग्र शिक्षा, योग्यता-आधारित शिक्षण, कक्षा की बदलती भूमिका तथा अनुभवात्मक व शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षा पद्धति पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। शिक्षकों ने एनईपी अनुरूप शिक्षण रणनीतियों को कक्षा में लागू करने की विधियों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: गंगा स्नान के लिए आए आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

दूसरे दिन साइबर सुरक्षा विषय पर गहन सत्र आयोजित हुआ, जिसमें परमप्रीत सिंह ग्रेवाल एवं हरेंद्र सिंह ढैला ने शिक्षकों को डिजिटल सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। सत्र में ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान सावधानी बरतने, साइबर खतरों से बचाव एवं डिजिटल जिम्मेदारी जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: भाऊवाला में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम संबंधों को लेकर चल रही थी रंजिश

कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधक समित टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे, समस्त समन्वयिकाएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यशाला समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य पांडे ने अतिथि प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के व्यावसायिक विकास हेतु निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी।

You cannot copy content of this page