हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का सफल आयोजन, बच्चों ने सीखी नई विधाएं

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में 21 से 23 मई 2025 तक आयोजित समर कैंप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रचनात्मक गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। तीन दिवसीय इस कैंप में योग, नृत्य, पेंटिंग, नाटकशाला, खेलकूद और म्यूजिक जैसी बहुविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कैंप की विशेष बात यह रही कि इसमें बच्चों को अन्य भाषाओं का भी परिचय कराया गया। बच्चों ने विभिन्न भाषाओं में वाक्य और कविताएं लिखकर न केवल भाषाई ज्ञान अर्जित किया, बल्कि देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता को भी आत्मसात किया। इसका उद्देश्य बच्चों को विविध संस्कृतियों से जोड़ना और उनमें रचनात्मकता व देश प्रेम की भावना का विकास करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की चमक, डॉ. मायाराम उनियाल को मिला प्रतिष्ठित धन्वंतरी पुरस्कार

गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित इस शिविर का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें नई चीज़ें सिखाना था। अनुभवी प्रशिक्षकों ने बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ अनुशासन और टीम वर्क का महत्व भी सिखाया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में बंदरों की समस्या पर गरमाया मामला, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद पहुंचे डीएम से मिलने

समर कैंप के समापन समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

विद्यालय प्रबंधन ने समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।

You cannot copy content of this page