हल्द्वानी: नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल-आंगनबाड़ी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के बाद जिले में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 25 अगस्त को नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 4.33 लाख गबन के आरोपी पोस्टमास्टर की जमानत अर्जी खारिज

पूर्वानुमान में गर्जन-तड़ित, बिजली गिरने, नदियों-नालों में तेज जलप्रवाह और कई जगहों पर भूस्खलन की भी संभावना जताई गई है। स्थिति को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने सोमवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में तेज बारिश और आंधी का येलो अलर्ट, 12 मई से मौसम में सुधार की संभावना

हालांकि आदेश उन आवासीय विद्यालयों और संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहाँ पढ़ाई और रहने की व्यवस्था एक ही परिसर में है। साथ ही शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ को केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में विद्यालय बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में होली पर्व की तिथि का निर्धारण, 13 मार्च को होगा होलिका दहन, 15 मार्च को मनाया जाएगा होली पर्व

डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही होगी।

Ad Ad