हल्द्वानी: लिटिल फ्लावर स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित, मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: लिटिल फ्लावर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय द्वारा पूर्ण उपस्थिति के लिए कक्षा-2 की मनस्वी, कक्षा-3 के हार्दिक बुडलाकोटी, कक्षा-4 की माही महतोलिया व प्रशंसा बिष्ट, तथा कक्षा-7 के बिट्टू पटेल, कृष्णा काण्डपाल व निमिषा सुनाल को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  माणा हिमस्खलन अपडेट: 47 मजदूर बचाए गए, आठ की तलाश जारी, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी मॉडल के लिए कक्षा नर्सरी से आरुष जोशी, कक्षा-1 से कार्तिकेय पाठक, कक्षा-4 से माही महतोलिया तथा कक्षा-8 से दीपांशु रावत को पुरस्कार मिला।

कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। नर्सरी से सौम्या नेगी, एल.के.जी. से आयुष सिंह बिष्ट, यू.के.जी. से कुंज भटनागर, कक्षा-1 से कार्तिकेय पाठक, कक्षा-2 से उन्नति मठपाल, कक्षा-3 से निहारिका नगरकोटी, कक्षा-4 से तनिष्क जोशी, कक्षा-5 से सौरभ जोशी, कक्षा-6 से कुनाल बिष्ट, कक्षा-7 से हर्षित गुप्ता और कक्षा-8 से दीपांशु रावत ने अपने-अपने वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में दो नेताओं के विवाद पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

इसके अतिरिक्त, आकस्मिक परिश्रमी बालक के रूप में प्रेम प्रकाश को, सर्वोत्तम नृत्य के लिए इशिका आर्या को, सर्वोत्तम ढोलक वादन के लिए तरुण कबड्वाल को तथा सर्वोत्तम उपस्थिति के लिए शिक्षिका सुपर्णा सिंह को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत

विद्यालय में वर्षभर की गतिविधियों के आधार पर गांधी सदन को प्रथम, टैगोर सदन को द्वितीय, नेहरू सदन को तृतीय एवं शास्त्री सदन को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शांति जीना ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और नए शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएँ दीं।