हल्द्वानी: मासूम हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी निखिल जोशी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने 10 वर्षीय मासूम अमित मौर्या की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में गठित तीन सर्च टीमों, सर्विलांस यूनिट, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है।

मामला 4 अगस्त 2025 का है, जब पश्चिमी खेड़ा, गौलापार निवासी खूबकरन मौर्य ने अपने 10 वर्षीय पुत्र अमित मौर्या की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना काठगोदाम में दर्ज कराई थी। प्रारंभिक विवेचना उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा ने शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ एवं बालक की तलाश की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-NCR में नवजात तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, राज्यों को दिए सख्त निर्देश

एसएसपी मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन अलग-अलग सर्च टीमों का गठन किया। 5 अगस्त को बच्चे का शव आरोपी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे में दबा मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से अलग थे और गायब थे।

बालक के कटे हुए अंगों की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली प्रमोद शाह और सीओ रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में टीमें लगाई गईं। तलाश के दौरान पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और एफएसएल की मदद ली तथा संदिग्धों से लगातार पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रेशम उत्पादन से महिलाओं की आत्मनिर्भरता को लगे पंख, बाजार में बढ़ी उत्पादों की डिमांड...Video

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी निखिल जोशी शातिर किस्म का अपराधी है, जो तांत्रिक क्रियाओं का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। उसकी मानसिक स्थिति और लगातार भटकाने की प्रवृत्ति को देखते हुए मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ राय भी ली गई।

9 अगस्त को संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाकर विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए सिर और दाहिना हाथ काटकर गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिया, जबकि धड़ को बाड़े में दफना दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सिर, हाथ और बच्चे की चप्पल बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति ने देहरादून में किया योग, सीएम बोले- योग भारत की गौरवशाली परंपरा का अमूल्य उपहार

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निखिल जोशी (38 वर्ष), पुत्र मोहन चन्द्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम के रूप में हुई है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले का खुलासा करने पर आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को ₹5,000 और एसएसपी नैनीताल ने ₹2,500 इनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं, बनभूलपुरा, भीमताल, मुखानी सहित कई थानों के अधिकारी-कर्मचारी, एसओजी, सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड शामिल रहे।

You cannot copy content of this page