हल्द्वानी: हिमालय एफपीओ की तीसरी वार्षिक आमसभा, तीन साल में 58 लाख का कारोबार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हिमालय कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लि. की तृतीय वार्षिक आमसभा मंगलवार को ग्राम फत्ताबंगर पंचायत भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल रहे। अध्यक्षता एफपीओ अध्यक्ष मोहन लोशाली ने तथा संचालन अनिल पांडेय ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  न्यूयॉर्क में बड़ा सड़क हादसा : नायग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 5 की मौत, दर्जनों घायल

बैठक में तीन वर्षों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। संगठन ने अब तक 700 किसानों को सदस्यता दिलाई है और एफएफएसएआई, सीड, मंडी, फर्टिलाइजर व पेस्टीसाइड समेत विभिन्न लाइसेंस हासिल कर लिए हैं। एफपीओ को दो बार इक्विटी ग्रांट भी प्राप्त हुई। तीन वर्षों में संगठन ने 58 लाख 26 हजार 233 रुपये का व्यवसाय कर 72 हजार 363 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रुद्रपुर में वर्चस्व की लड़ाई में चली गोलियां, मासूम बने शिकार, हल्द्वानी रेफर

किसानों को बताया गया कि एफपीओ से जुड़कर वे विभागीय योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकते हैं। आईएफएफडीसी भीमताल के यशोद सिंह मेहरा ने जानकारी दी कि आने वाले वर्षों में जापान सरकार के सहयोग से कृषि कार्यों पर आधारित कई परियोजनाएं हिमालय एफपीओ के माध्यम से संचालित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग में बस-टैक्सी की भीषण भिड़ंत, छह यात्री घायल

आमसभा में उद्यान निरीक्षक रश्मि जोशी, वरहा क्लाइमेट प्रबंधक धीरज भट्ट, पूर्व सीएमओ डॉ. आशुतोष पंत, गुलाब सिंह नेगी, प्रधान विपिन चंद जोशी, हरेंद्र सिंह बिष्ट, बाला दत्त लोशाली, भुवन पवार, बलवंत मेहरा, बिसन दत्त लोशाली, योगेश बेलवाल समेत सैकड़ों किसान व महिलाएं मौजूद रहीं।

You cannot copy content of this page