देवलचौड़ (नैनीताल)। साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने 14 जुलाई 2025 को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए देवलचौड़ प्राइमरी स्कूल परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर आम, अमरूद, नींबू, पपीता जैसे पौधे लगाए गए, जो आने वाले समय में न सिर्फ हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि बच्चों के लिए पोषण का भी स्रोत बनेंगे।
विद्यालय की अध्यापिका डॉ. आभा भैसौड़ा द्वारा फलदार पौधों की इच्छा व्यक्त की गई थी, जिसे संस्था ने गंभीरता से लेते हुए यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल की प्राध्यापिकाओं पुष्पा सुयाल, कुसुम मुरारी, पूर्णिमा जोशी, सारदा कांडपाल और मुक्ता नीमा विष्ट ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं सचिव हेमा मेलकानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल रोपण से नहीं, बल्कि नियमित देखभाल से संभव है, और संस्था इसकी जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दया विनवाल, कोषाध्यक्ष गीता कार्की सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
संस्था ने मीडिया से भी अपील की कि पर्यावरण जागरूकता और हरियाली के इस प्रयास को अधिकतम जन-जन तक पहुंचाया जाए, जिससे समाज में वृक्षारोपण को लेकर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बढ़े।