हल्द्वानी। विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला को रोटरी क्लब में एक और अहम दायित्व सौंपा गया है। रोटरी की डीएलसीसी देवप्रिया उक्सा ने उन्हें वर्ष 2025-26 के लिए क्लब लिटरेसी कमेटी चेयरमैन (सीएलसीसी) नियुक्त किया है।
डॉ. रौतेला इससे पूर्व रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर, अध्यक्ष, तथा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष व संरक्षक रह चुके हैं। वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों और जनजागरण अभियानों के जरिए शिक्षा एवं समाज सुधार में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
नई जिम्मेदारी को लेकर डॉ. रौतेला ने कहा कि वे रोटरी क्लब की लिटरेसी कमेटी के माध्यम से शिक्षकों का प्रशिक्षण, स्कूलों में पुस्तकालयों की स्थापना, नेशन बिल्डर अवॉर्ड के जरिए शिक्षकों का सम्मान, प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, हैप्पी क्लासरूम की परिकल्पना और अधिक से अधिक छात्र-शिक्षकों को जोड़ने की दिशा में कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोटरी एकमात्र ऐसी संस्था है, जो शिक्षा, जल स्वच्छता, पर्यावरण, सामुदायिक आर्थिक विकास, रोग निवारण, शांति स्थापना और युवा सेवाओं जैसे क्षेत्रों में ठोस काम कर रही है।
डॉ. रौतेला को नई जिम्मेदारी मिलने पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन विद्यार्थी, रोटरी क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष मनोज साह, सचिव आशीष दुम्का सहित अनिल जोशी, विनोद गढ़कोटी, रमेश शर्मा, सुनील जोशी, जेके चड्ढा, गोपाल बिष्ट, एमसी डालाकोटी, अशोक मित्तल, आरपी सिंह, विक्रम कार्की, विनय कुमार लोहाटी, ब्रजमोहन मेहता, गिरीश बिष्ट, पीके मदान, पूरन सिंह पपोला, बसंत रावत, मनीष मित्तल, मोहन रावत सहित बड़ी संख्या में रोटरी से जुड़े प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।