हल्द्वानी। उत्तराखंड के गुमनाम वन योद्धाओं की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एपिसोडिक फिल्म ‘डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स’ का पोस्टर सोमवार को विधायक आवास हल्द्वानी में जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट और पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति भट्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में फिल्म की ओर से संजय मैठाणी (एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर), सुषमा भारद्वाज और हर्षिता कोहली शामिल हुए। वहीं, एफटीआई हल्द्वानी ऑडिटोरियम में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया।
यह फिल्म राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर पैन-इंडिया रिलीज की जा रही है। ‘डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स’ उत्तराखंड के जंगलों को बचाने की खामोश लड़ाई पर आधारित एक सिनेमाई अनुभव है। फिल्म का कथानक वर्ष 2024 के बिन्सर अग्निकांड पर केंद्रित है, जिसमें अल्मोड़ा जिले की बिन्सर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में लगी आग बुझाते समय वनकर्मियों और स्थानीय लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
फिल्म इन गुमनाम शहीदों और वनरक्षकों के संघर्ष को गीत-संगीत और फिल्मी अंदाज में जीवंत करती है। इसे उत्तराखंड के खूबसूरत कुमाऊं हिमालय की वादियों — नैनीताल, भवाली, पंगोट, रामगढ़ और मुक्तेश्वर — में फिल्माया गया है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी उत्तराखंड की झीलों, ओक-पाइन के घने जंगलों और पारंपरिक गाँवों की सुंदरता को बड़े परदे पर जीवंत करती है। कहानी में जंगल न केवल पृष्ठभूमि बल्कि एक रणभूमि की तरह उभरता है, जहाँ प्रकृति की रक्षा के लिए अधिकारियों, ग्रामीणों और बच्चों का साहसिक संघर्ष दिखाया गया है।
फिल्म के लेखक-निर्देशक महेश भट्ट, निर्माता सज्जू लाल टी.आर., और कॉन्सेप्ट बीजू लाल (आईएफएस) हैं।
क्रिएटिव प्रोड्यूसर — आयुष्मान भट्ट,
कैमरा — मनोज सती व संतोष पाल,
संपादन — आयुष्मान व आलोक सिंह,
संगीत — अमित वी. कपूर, विनय कोचर और मन चौहान,
स्वर — पद्मश्री कैलाश खेर,
कास्टिंग — सौरभ मिश्रा,
कॉस्ट्यूम — काजल सिंह,
फाइट डायरेक्टर — अरुण सिंह,
जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं संजय मैठाणी।