Haldwani: बाइक चोर का पर्दाफाश…कोतवाली–बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 मोटरसाइकिलें बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी कोतवाली और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को मिला 'निस्तार', पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल हुआ कमीशन

Police Action & Major Breakthrough in Haldwani: पुलिस के अनुसार, 07 जनवरी 2026 को कोतवाली हल्द्वानी में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं। करनजीत सिंह निवासी रामपुर रोड की मोटरसाइकिल संख्या UK04X-3566 तथा दीपक राठौर निवासी भोलानाथ गार्डन की मोटरसाइकिल संख्या UK04K-3560 चोरी होने के संबंध में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मामलों में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल पर सरकारी नौकरियों की सौगात: UKPSC की दो नई भर्तियां घोषित, वन दरोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी

मामले के खुलासे के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरागरसी–पतारसी के आधार पर 10 जनवरी 2026 को घासमंडी मंगलपड़ाव क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका से दुष्कर्म मामला: नैनीताल में फूटा जनआक्रोश, हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

गिरफ्तार आरोपी रिजवान उर्फ आका (25 वर्ष) के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें—UK04X-3566, UK04K-3560 और UK04P-9201 बरामद की गईं। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा करने में जुटी है।