हल्द्वानी: मजाक बना खून-खराबे की वजह…‘मोटी’ कहने पर भड़की पड़ोसन, चाकू घोंपकर उतारा गुस्सा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मामूली सी बात पर पड़ोसी महिलाओं के बीच कहासुनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया। बरेली रोड हाथीखाल गोरापड़ाव क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक महिला ने अपनी पड़ोसन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पंचायतों में प्रशासकों की पुनर्नियुक्ति पर संकट, राजभवन ने अध्यादेश लौटाया

जानकारी के मुताबिक, हाथीखाल गोरापड़ाव निवासी पुष्पा खनी का कुछ दिन पहले मजाक में अपनी पड़ोसन से विवाद हो गया था। पुष्पा ने पड़ोसन को “मोटी” कह दिया था, जिससे नाराज होकर वह अंदर ही अंदर रंजिश पाले बैठी थी। शुक्रवार की शाम जब पुष्पा अपने परिवार के साथ टहल रही थी, तभी पड़ोसन महिला वहां पहुंची और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रंप की धमकियों के बीच रूस का पलटवार, हटाया मिसाइल तैनाती पर लगाया स्वैच्छिक प्रतिबंध

इसी दौरान आरोपी महिला ने कपड़े में छुपा रखा चाकू निकाला और पुष्पा के पेट में वार कर दिया। हमले के बाद पुष्पा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। आनन-फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का क्राइम रिपोर्टिंग स्टाइल वाला छोटा व तेज़ संस्करण भी तैयार कर दूं, जैसा अखबार के क्राइम ब्रीफ कॉलम में छपता है?