हल्द्वानी: 82.50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, काठगोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए काठगोदाम क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 275 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 82 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली आपदा : थराली में तबाही के बाद राहत-बचाव तेज, आईटीबीपी-एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा...Video

6 जनवरी 2026 को कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या UK18R 6945 को रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से, कपाट खुलने की तिथियां तय

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मंजीत सिंह (35 वर्ष) पुत्र संतोक कौर, निवासी टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, जनपद उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब और सट्टे का कॉकटेल: ट्रांसपोर्ट नगर में होटल की आड़ में चल रहा काला कारोबार, पुलिस-आबकारी विभाग पर उठे सवाल

पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इससे पहले भी उसके खिलाफ पिथौरागढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है और वह जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल भानु प्रताप, कांस्टेबल सुरेन्द्र और कांस्टेबल प्रेम प्रकाश शामिल रहे। नैनीताल पुलिस ने दोहराया कि नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।