हल्द्वानी में ख्रीष्ट महोत्सव का भव्य आयोजन, कुमाऊं में मसीही एकता और प्रेम का संदेश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर ईसाई समाज द्वारा ख्रीष्ट महोत्सव (क्रिसमस सेलिब्रेशन) का भव्य और गरिमामय आयोजन सैंट टैरेसा स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन और नेतृत्व कुमाऊं क्रिश्चियन एसोसिएशन ने किया, जिसमें पूरे कुमाऊं क्षेत्र से मसीही समुदाय की उल्लेखनीय और उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता को प्रभावशाली स्वरूप देने में Catholic Diocese Commission for Sacred Music की टीम का विशेष योगदान रहा। कुमाऊं क्रिश्चियन एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रभु के दास रेव्ह. एच. पी. जोसेफ एवं फादर डैरिक पिंटो के सशक्त और प्रेरक नेतृत्व ने आयोजन को विशेष रूप से स्मरणीय बना दिया। उन्होंने नैनीताल जनपद की सभी कलिसियाओं और पास्टरों को इस गीत मंडली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

इस आयोजन में करीब 30 कलिसियाओं के पास्टरों एवं विश्वासियों ने सहभागिता की। प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण कैरल गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार सैंट टैरेसा चर्च, द्वितीय पुरस्कार असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च हल्द्वानी और तृतीय पुरस्कार असेंबलीज ऑफ गॉड चर्च काठगोदाम को प्रदान किया गया। वहीं सांत्वना पुरस्कार गतसमनी चर्च हल्द्वानी को मिला। सभी विजेता एवं प्रतिभागी टीमों की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की गई।

कार्यक्रम के दौरान सैंटा क्लॉज़ की विशेष उपस्थिति बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सैंटा क्लॉज़ के साथ हुए नृत्य और बच्चों में कैंडीज के वितरण से पूरा वातावरण उल्लास और खुशियों से भर उठा।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली बाजार-मकान-दुकानें मलबे में दबे, दो लोग लापता

इस अवसर पर फादर अशोक मसीह ने बाइबल आधारित संदेश के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म का वास्तविक अर्थ सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक शब्दों में साझा किया, जिससे उपस्थित जनसमूह आत्मिक रूप से प्रोत्साहित हुआ।

कार्यक्रम में सैंट टैरेसा चर्च काठगोदाम, सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च हल्द्वानी, असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च हल्द्वानी, असेंबलीज ऑफ गॉड चर्च काठगोदाम एवं हल्द्वानी सहित अनेक कलिसियाओं के पास्टरों और सेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें पा. पंकज सिंह, पा. आलोक नस्कर, पा. अमीवाशा, पा. आकाश मसीह, पा. विक्रम सिंह, पा. राकेश कुमार, पा. हैप्पी विलियम, पा. विल्सन जोसेफ, पा. भानुप्रताप रावत, पा. सुनील मसीह, पा. सुकुमार सूरज, पा. अरुण त्रिकोटी, पा. संजय सोलोमन, पा. कमलजीत पॉल (गोस्पेल बैंड), पा. सतीश सिंह, पा. अज़ीम अंसारी, पा. त्रिलोक सिंह, पा. डेविड लूकोस, बहन कुसुम रोज़, बहन स्मिथा मैथ्यू, पा. राजीव सक्सेना एवं पास्टर जेकब जूलियस सहित अनेक सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: खराब मौसम से हेली रेस्क्यू प्रभावित, लिमचीगाड़ वैली ब्रिज तैयार...Video

कार्यक्रम के समापन पर कुमाऊं क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से संचालनकर्ता पा. राजीव सक्सेना ने सैंट टैरेसा चर्च एवं उनकी प्रीस्ट कमिटी का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और भोजन सेवा के माध्यम से सभी अतिथियों के आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी मसीही समाज के मूल मूल्यों—प्रेम, एकता और सेवा—को समाज के व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने की अपील की।