हल्द्वानी: गांधी नगर पार्क में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 92 लोगों ने कराया परीक्षण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जन सेवा समिति की ओर से बुधवार को गांधी नगर पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व समिति के कार्तिक हर्बोला ने किया।

स्वास्थ्य शिविर में संजीवनी चिकित्सालय हल्द्वानी से डॉ. अजय पुंडीर (जनरल फिजिशियन), डॉ. तन्मय बनर्जी (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. अंशुल केडिया (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. अदिति अरोड़ा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), आईक्यू सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल से वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट नितीश तिवारी, फार्मासिस्ट अशोक सिंह राणा तथा एलडीपीएल लैब से टेक्नीशियन मानव ने अपनी सेवाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बैसाखी पर्व पर पंजाबी जनकल्याण समिति का सराहनीय प्रयास, रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब

शिविर में लगभग 92 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। समिति की ओर से कार्तिक हर्बोला ने बताया कि जन सेवा समिति स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने और सेवा की भावना से निरंतर इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रही है। भविष्य में भी हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सितारगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

स्वास्थ्य शिविर में रंजन बर्गली, प्रताप रैकवाल, प्रकाश हर्बोला, अजय राजौर, योगेंद्र भट्ट, विशु शर्मा, प्रिंस शर्मा, हर्ष राजौर, हिमांशु सनवाल, योगेश राजौर, करन श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, उज्ज्वल चौहान, कार्तिक चौहान, कनिष्क ढींगरा, कुणाल वर्मा, उमेश जोशी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक संक्षिप्त संस्करण (Box Item / Brief News) भी तैयार कर दूँ, ताकि अखबार में इसे छोटे कॉलम में लगाया जा सके?

You cannot copy content of this page