हल्द्वानी: टैगोर पब्लिक स्कूल में मनाया गया चौथा वार्षिकोत्सव, छात्र प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: टैगोर पब्लिक स्कूल में चौथा वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीपक रावत (आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं सचिव, मुख्यमंत्री उत्तराखंड) द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यालय के चेयरमैन जगदीश सिंह पिमोली, सीईओ पान सिंह बिष्ट और उप-प्रधानाचार्य राजेंद्र कांडपाल के साथ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर छात्रों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक और शैक्षिक प्रस्तुतियां शामिल थीं। विद्यालय के चेयरमैन श्री जगदीश सिंह पिमोली ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की स्थापना और उसके विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टैगोर पब्लिक स्कूल की शुरुआत 2021 में की गई थी, और विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा 10 के पहले बोर्ड परिणाम ने विद्यालय को बहुत गौरव महसूस कराया।

यह भी पढ़ें 👉  16 घंटे बाद बोरवेल में फंसे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला

मुख्य अतिथि दीपक रावत ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा में आधुनिकीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को यह संदेश दिया कि वर्तमान पीढ़ी अधिकतर सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग में संलग्न है, और अभिभावकों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की अपनी क्षमताएं होती हैं और उन्हें बढ़ाने के लिए समय और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टैगोर पब्लिक स्कूल से भविष्य में कई कलाकार, आईएएस, पीसीएस अधिकारी, एथलीट, गायक और वास्तुकार निकलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने का फैसला, छात्रों की फीस में नहीं होगी बढ़ोतरी

उप-प्रधानाचार्य राजेंद्र कांडपाल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षिक विकास ही नहीं बल्कि छात्रों के सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक विकास पर भी है। उन्होंने बताया कि स्कूल का पाठ्यक्रम कला-एकीकृत शिक्षण पर आधारित है, जहां छात्रों को सीखने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने खाया जहर, बैंक प्रबंधक और दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

इस कार्यक्रम ने टैगोर पब्लिक स्कूल के शिक्षा और विकास के प्रति समर्पण को दर्शाया और विद्यालय में पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बीच एक समग्र संतुलन को प्रोत्साहित किया।