देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 42 शहीदों की स्मृति में फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून फुटबॉल एकेडमी (डीएफए) एवं खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में यह टूर्नामेंट 17 एवं 18 मई को देहरादून के गूलर घाटी रोड, दो नाली स्थित डीएफए ग्राउंड में आयोजित होगा।
डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-12, अंडर-17, 45 प्लस और 60 प्लस श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। अंडर-12 वर्ग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2014 के बाद, अंडर-17 में 1 जनवरी 2009 के बाद, 45 प्लस में 1 जनवरी 1980 के बाद तथा 60 प्लस में 1 जनवरी 1965 के बाद होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं स्कूल आईडी कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
डॉ. रावत ने बताया कि वह स्वयं राज्य आंदोलनकारी रहे हैं और 1994 में राज्य की मांग को लेकर हुए संघर्षों में जेल गए थे, लाठियां खाईं और साथी आंदोलनकारी रविंद्र सिंह रावत उर्फ पोलू को खो दिया था। उन्होंने कहा कि “हमने अपनी आंखों के सामने 42 शहादतें देखी थीं, तीन दिन तक गन्नों के खेतों में भूखे-प्यासे छिपे रहे थे। उन्हीं वीरों की स्मृति में यह टूर्नामेंट 2003 से 2018 तक लगातार कराया गया था। अब सात वर्षों बाद इसे पुनः शुरू किया जा रहा है।”
टूर्नामेंट के दौरान राज्यभर के राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 15 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं। संपर्क के लिए इच्छुक प्रतिभागी 9319895526 पर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत से संपर्क कर सकते हैं।