हल्द्वानी में गोलीकांड: 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास रविवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां 65 वर्षीय किसान ने संदिग्ध हालात में खुद को गोली मार ली। गोली इतनी नजदीक से चली कि किसान का चेहरा क्षत-विक्षत हो गया। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मूलरूप से पिथौरागढ़ गंगोलीहाट निवासी कुंदन सिंह बोरा (65) विगत पांच दशक से रामपुर रोड, हरिपुर लालमणि निवाड़ में पत्नी हीरा देवी और तीन बेटों के साथ रह रहे थे। रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह घर लौटे और कमरे में चले गए। इसी बीच उनकी पत्नी हीरा देवी खाना लगाने रसोई में गईं। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई।

यह भी पढ़ें 👉  न्यूयॉर्क में बड़ा सड़क हादसा : नायग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 5 की मौत, दर्जनों घायल

घटना स्थल पर पहुंचकर हीरा देवी ने पति को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देखा। गोली सिर को चीरते हुए छत में धंस गई थी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पर टीपी नगर पुलिस, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में कमरे से 12 बोर का अवैध असलहा बरामद हुआ, जिससे गोली चलाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पर सांसद अजय भट्ट गंभीर, स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। अनुमान है कि कुंदन सिंह ने बंदूक की बट चारपाई से टिकाकर नाल को कनपटी से सटाया और ट्रिगर दबा दिया। गोली चलते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।