बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग, लकवाग्रस्त बुजुर्ग की झुलसकर मौत

खबर शेयर करें

खटीमा: मुंडेली क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लकवाग्रस्त बुजुर्ग श्यामलाल गंगवार (79) अपने घर में आग लगने से जिंदा जल गए। अग्निशमन विभाग के पहुंचने तक आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

परिजनों और पुलिस के अनुसार, बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के तीन बेटे और पौत्र घर के अन्य हिस्सों में सो रहे थे। मध्यरात्रि के करीब पौने एक बजे आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी और कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बुजुर्ग की जान जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: बांडधारी डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, लापता चिकित्सकों की सूची दो हफ्ते में तलब

परिजनों ने बताया कि करीब एक माह पहले ब्रेन स्ट्रोक के कारण श्यामलाल का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। वह चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ हो गए थे। उनके बड़े बेटे प्रेमपाल ने बताया कि उनके पिता बीड़ी पीते थे, संभवतः चिंगारी से यह हादसा हुआ। कमरे की खिड़की से उठती लपटें देखकर परिवार को घटना की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने का फैसला, छात्रों की फीस में नहीं होगी बढ़ोतरी

घटना से परिवार और पड़ोस में शोक का माहौल है। बुजुर्ग श्यामलाल गंगवार पीलीभीत मार्ग स्थित एक फैक्टरी में माली के पद पर कार्यरत थे और क्षेत्र में बाबूराम माली के नाम से पहचाने जाते थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

You cannot copy content of this page