आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आए फरहान अख्तर, उत्तराखंड में दान किए 50 मोबाइल फोन

खबर शेयर करें

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और आपदा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी जिलों में हालात इतने खराब हैं कि हजारों लोग अपने परिवारों से बिछड़ गए हैं और संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने राहतदाता बनकर हाथ बढ़ाया है।

फरहान अख्तर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंद लोगों को उनके परिवारों से जोड़ने के उद्देश्य से 50 मोबाइल फोन दान किए हैं। यह फोन विशेष रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित हर्षिल और धराली क्षेत्रों में पीड़ितों तक पहुंचाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म पर फूटा जनआक्रोश, बाजार बंद, सड़कों पर उतरे लोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान ने यह मदद गुरुग्राम स्थित गैर-लाभकारी संगठन ‘भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन’ (BDRF) के माध्यम से भेजी। संगठन के एक सदस्य द्वारा संपर्क किए जाने पर अभिनेता ने तुरंत लगभग 7,000 रुपये प्रति पीस कीमत वाले 50 फोन मुहैया करा दिए।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्य सेन ने किंग कप में जीता कांस्य, उत्तराखंड में खुशी की लहर

🔹 संचार व्यवस्था ठप, मदद बनी जीवनरेखा
हर्षिल क्षेत्र में तेलगाड़ नदी के उफान और लगातार बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। मोबाइल फोन की यह मदद वहां फंसे लोगों को अपने परिवारों से जोड़ने और राहत कार्यों को आसान बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: उत्तरायणी मेले का सांस्कृतिक झांकी के साथ आगाज, मंडलायुक्त ने कुमाउनी गीत से बांधा समां

🔹 फिल्मी मोर्चे पर भी सक्रिय
मदद के इस नेक कदम के साथ-साथ फरहान अख्तर अपने फिल्मी करियर में भी व्यस्त हैं। वह जल्द ही ‘120 बहादुर’ नामक फिल्म में नजर आएंगे, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। इसमें वे मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं।

You cannot copy content of this page