भीमताल/काठगोदाम। समाजसेवा की एक भावुक और प्रेरणादायक तस्वीर काठगोदाम–हेड़ाखान मार्ग स्थित ग्राम सभा ओखलढूगा में देखने को मिली, जहां समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर दो अनाथ बहनों को जरूरी घरेलू सामान दान कर उनके जीवन को नई दिशा देने का प्रयास किया गया।
16 दिसंबर 2025 को आयोजित इस सादे लेकिन आत्मीय कार्यक्रम में अनाथ बच्चियों खुशी आर्य और मंजू आर्य (निवासी खमारी, भीमताल) को चूल्हा, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, बिस्तर, चादर, तकिया, बर्तन समेत दैनिक जरूरत का सामान सौंपा गया। यह सामग्री ग्राम सभा ओखलढूगा स्थित संभल रेस्टोरेंट में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान प्रदान की गई।
इस मानवीय पहल में समाजसेवी हेमंत गोनिया के साथ मुकुल शर्मा, दिग्विजय देव, अमित रस्तोगी, डॉ. गौरव सिंघल, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. मोहन सती, डायरेक्टर बृजेश बिष्ट, मयंक शर्मा, भरत खाती, संतोष भुटिया, बी.डी. छिमवाल, रेंजर नवीन कपिल, राजपाल लेधा, बजरंग मोटर्स के अशोक कटारिया, प्रत्यूष सिंह, रवि शंकर लोसाली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक ध्यान सिंह नेगी, कैलाश सिंह संभल, शोभन सिंह संभल, लीला देवी, बसंती संभल, पूरन सिंह संभल और बहादुर सिंह बिष्ट ने समाजसेवियों के इस कार्य की खुले दिल से सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इतना ही नहीं, ग्रामीणों और समाजसेवियों ने मिलकर लगभग 20 हजार रुपये एकत्र कर बच्चियों के घर पर टीन शेड की छत भी डलवाई। समाजसेवी हेमंत गोनिया के प्रयासों से दोनों बच्चियों की पेंशन स्वीकृत कराई गई, उनकी पैतृक जमीन भी शासन स्तर पर शिकायत कर उनके नाम कराई गई है। माता-पिता के निधन के बाद यह जमीन विवाद में थी।
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियों के माता-पिता का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है और वे जंगल किनारे बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही थीं। समाजसेवियों के संघर्ष और प्रयासों से अब इन्हें जल्द ही इंदिरा आवास योजना का लाभ भी मिलने वाला है। एक बच्ची की नौकरी भी लगवाई जा चुकी है।
शिक्षा को लेकर भी प्रयास किए गए। वात्सल्य योजना के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दाखिले की पहल हुई, जबकि छोटी बच्ची के लिए हरमन माइनर बोर्डिंग स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई, हालांकि बच्चियों ने फिलहाल बोर्डिंग स्कूल जाने से इनकार कर दिया।
समाजसेवी हेमंत गोनिया ने कहा कि यह केवल मदद नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी आगे आकर इन बच्चियों की सहायता करने की अपील की है। मदद के इच्छुक लोग 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं।
