उत्तराखंड: गुप्ता बंधुओं पर ईडी का शिकंजा, एक से हुई पूछताछ, दूसरा अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें

देहरादून। मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम देहरादून पहुंची और गुप्ता बंधुओं के आवास पर लंबी छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक ईडी एक ही भाई से पूछताछ कर पाई, जबकि दूसरा भाई स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती है। टीम दिल्ली लौटने से पहले कुछ अहम दस्तावेज अपने कब्जे में ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पांडे के प्रयासों से जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय अल्मोड़ा में बढ़ी सुविधाएं

ईडी ने मंगलवार को गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के हैदराबाद व देहरादून स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापों के दौरान कई घंटे तक अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अब तक ईडी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मियों को राहत, मंत्री गणेश जोशी ने दिए वेतन भुगतान के निर्देश

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दक्षिण अफ्रीका सरकार के अनुरोध पर की गई है। गुप्ता बंधुओं की कई कंपनियां जांच के दायरे में हैं। दोनों भाईयों का नाम पिछले साल साहनी बिल्डर आत्महत्या मामले में भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, नेपाल मूल की महिला की मौत, तीन लोग घायल

लगातार विवादों से घिरे गुप्ता बंधुओं के खिलाफ ईडी की यह कार्यवाही आने वाले समय में उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकती है। टीम ने उनके बैंक खातों व संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं।