ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक चालक की मौत, डंपर चालक घायल

खबर शेयर करें

देवप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुआ, जहां ट्रक और डंपर के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर में 20 फरवरी से कृषि महाकुंभ, 50 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के अनुसार, सुबह श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली डंपर और ऋषिकेश की ओर से आ रहा एक ट्रक तेज रफ्तार में आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने खाया जहर, बैंक प्रबंधक और दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

मृतक और घायल की पहचान:

  • मृतक ट्रक चालक:
    ताजबर सिंह, पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग
  • घायल डंपर चालक:
    महावीर महर, पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक बहाल किया। घायल डंपर चालक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page