खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा टला, अब मार्च में आने की संभावना

खबर शेयर करें

देहरादून। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा फिलहाल टाल दिया गया है। पीएम मोदी की गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने की योजना थी, लेकिन मौसम विभाग द्वारा बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी करने के चलते यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब उनके मार्च के पहले सप्ताह, संभवत: पांच मार्च तक आने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से की भेंट, शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर आभार व्यक्त

राज्य सरकार कर रही थी तैयारियां

प्रधानमंत्री के 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को मुखबा और हर्षिल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। लेकिन मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए पीएम का दौरा आगे बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएमएसएसबी में सीएसएसडी तकनीशियन के 79 पदों पर भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन

शीतकालीन यात्रा को देना था बढ़ावा

पीएम मोदी का यह दौरा शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तय किया गया था। गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल में उनकी उपस्थिति से पर्यटन और धार्मिक यात्रा को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहाड़ों में टैक्स चोरी और छापेमारी पर सवाल, फिर एक अधिकारी से मिला गिरोह

अब मौसम के ठीक होने पर मार्च में पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे की नई तिथि तय की जाएगी।