हादसा: शिमला बाईपास रोड पर दो बड़े वाहनों की भिड़ंत, आग लगने से चालक की मौत

खबर शेयर करें

देहरादून। विकासनगर स्थित शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा के पास बुधवार को दो बड़े वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे एक चालक की वाहन में जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सूचना मिलते ही चौकी कुल्हाल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे के बाद जब पुलिस ने वाहनों की जांच की, तो पाया कि एक वाहन के चालक की जलकर मौत हो चुकी थी। शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू: नोटिस चस्पा करने आए अधिकारी, नहीं बता पाए नाप – ग्रामीण नाराज...Video

मृतक की पहचान पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन, निवासी ग्राम कुंडीयो, तहसील पोटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गैर-विवादित नामांतरण प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करें : डीएम

घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित सड़क किनारे खड़ा कर यातायात बहाल कर दिया गया। पुलिस फरार चालक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

You cannot copy content of this page