डॉ. ऋतु रखोलिया को ‘टीचर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, चिकित्सा शिक्षा व शोध में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून। छठे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल–2025 में डॉ. ऋतु रखोलिया को ‘टीचर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गोरापड़ाव चौराहे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

सम्मान समारोह देहरादून स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ, जिसे उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव–2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया था।

डॉ. रखोलिया को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि आईएफएस जय राज तथा विशिष्ट अतिथियों प्रोफेसर देवेंद्र भसीन वाइस चेयरमैन उत्तराखंड स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल, प्रोफेसर दीवान सिंह नेगी वाइस चांसलर कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रोफेसर ओ.पी.एस. नेगी पूर्व कुलपति उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर मीनू सिंह डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश, प्रोफेसर अजय सक्सेना पूर्व प्रिंसिपल, डीएवी कॉलेज देहरादून द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टनकपुर–बागेश्वर रेल लाइन की डीपीआर तैयार, लागत 48,692 करोड़

डॉ. ऋतु रखोलिया ने चिकित्सा विज्ञान में अब तक 33 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया।

You cannot copy content of this page