उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने के आसार, आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं तेज गर्जना, बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी

विभाग ने बताया कि 6 और 7 मई को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जिलों में मौसम के तीखे तेवर बने रह सकते हैं। इस अवधि में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आवश्यक सावधानियां सुनिश्चित करने को कहा गया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सचिवालय में बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता को आया हार्टअटैक, निधन

वहीं, भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनजर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाने की सिफारिश की गई है। साथ ही, भूस्खलन संभावित मार्गों पर आवश्यक उपकरणों की पहले से व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निर्माणाधीन सड़क पर मलबा गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।