महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खबर शेयर करें

नैनीताल। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु देर रात से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान शिव के जलाभिषेक और दर्शन का इंतजार करते रहे। छोटा कैलाश, हल्द्वानी समेत जिलेभर के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  52 बालिकाएं बनेंगी ‘ड्रोन दीदी’, वंचित वर्ग की लड़कियों को मिल रही खास ट्रेनिंग

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाले इस महापर्व पर शिव-पार्वती के विवाह उत्सव की धूम रही। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक्तों ने बेलपत्र, दूध, जल और धतूरे से भोलेनाथ का अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संस्कृत को मिलेगा नया आयाम, यज्ञ-वेदी और 16 संस्कारों का मिलेगा प्रशिक्षण

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शिवालयों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। प्रमुख मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहा और दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया।

शुभ मुहूर्त में पूजा का विशेष महत्व
पंडितों के अनुसार, महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण और विशेष मुहूर्त में की गई पूजा से शिव कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। भक्तों ने पूरे दिन व्रत रखकर शिव मंत्रों का जाप किया और रात्रि आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, यात्रा की तैयारियां पूरी

शिवभक्ति के रंग में रंगे इस पर्व पर हर ओर आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

Ad Ad