दिल्ली मेट्रो सफर महंगा : आठ साल बाद बढ़े किराए, यात्रियों ने जताई नाराजगी

खबर शेयर करें

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर करना अब जेब पर और भारी पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आठ साल बाद किराए में संशोधन करते हुए सोमवार से नए स्लैब लागू कर दिए हैं। वर्ष 2017 के बाद यह पहली बार है जब यात्रियों को सफर के लिए अधिक किराया चुकाना होगा।

डीएमआरसी के अनुसार, किराए में मामूली इजाफा किया गया है। ज्यादातर लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक किराया बढ़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर कोरिया ने फिर दिखाई सैन्य ताकत : किम जोंग उन की मौजूदगी में नई वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों का सफल परीक्षण

🔹 नया किराया स्लैब
0 से 2 किलोमीटर : 11 रुपये (पहले 10 रुपये)
2 से 5 किलोमीटर : 21 रुपये (पहले 20 रुपये)
5 से 12 किलोमीटर : 32 रुपये (पहले 30 रुपये)
12 से 21 किलोमीटर : 43 रुपये (पहले 40 रुपये)
21 से 32 किलोमीटर : 54 रुपये (पहले 50 रुपये)
32 किमी से अधिक : 64 रुपये

एयरपोर्ट एक्सप्रेस : अधिकतम 5 रुपये की बढ़ोतरी
रविवार और राष्ट्रीय अवकाश पर : 5 किमी तक 11 रुपये और 32 किमी से अधिक दूरी पर अधिकतम 54 रुपये
डीएमआरसी ने कहा है कि यह कदम परिचालन स्थिरता, सेवा गुणवत्ता और भविष्य के बुनियादी ढांचे के उन्नयन को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 30 जून से बंद होगी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी, 15 जून से रात्रि विश्राम पर भी रोक

🔹 यात्रियों की नाराजगी
नई किराया व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। बढ़ती महंगाई के बीच किराए में बढ़ोतरी को लोगों ने अनुचित बताया। कुछ यात्रियों ने कहा कि रोजाना का सफर अब पहले से कहीं महंगा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, जैश के 3-4 आतंकी घिरे

वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर का मेट्रो नेटवर्क 390 किलोमीटर लंबा है और 285 से अधिक स्टेशनों को जोड़ता है। हर दिन लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं, ऐसे में किराए में यह बढ़ोतरी सीधे आम जनता की जेब पर असर डालेगी।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका एक संक्षिप्त “ब्रेकिंग न्यूज़” वर्ज़न भी तैयार कर दूं, जिसे टीवी या ऑनलाइन पोर्टल पर फ्लैश किया जा सके?

You cannot copy content of this page