देहरादून: अधिकारी-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, सरकार बनाएगी सोशल मीडिया आचार संहिता

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता तैयार करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पॉलिसी का ड्राफ्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: तोताघाटी में पिकअप वाहन खाई में गिरा, देहरादून के तीन युवकों की मौत

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकारी कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के कारण अफसरों और कर्मचारियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ी है। सरकार इस सक्रियता का उपयोग सरकारी योजनाओं के प्रचार और सामाजिक कार्यों में तो स्वीकार करती है, लेकिन हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर कुछ विवादास्पद पोस्टों ने सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, प्रदेश पार्टी कार्यालय तलब

ऐसे में, सरकार ने सोशल मीडिया पर अफसरों और कर्मचारियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने और एक स्पष्ट दिशा-निर्देश देने के लिए यह कदम उठाने का निर्णय लिया है। पॉलिसी में उन नियमों और दिशा-निर्देशों को शामिल किया जाएगा, जो सरकारी कर्मचारियों की सोशल मीडिया पर गतिविधियों को उपयुक्त बनाएंगे और सरकार की छवि को प्रभावित होने से बचाएंगे।

You cannot copy content of this page