देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर 25 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले का आरोप

खबर शेयर करें

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर तीन साल में करीब 25 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में 70 प्रतिशत जांच पूरी कर ली है और आरोपों की पुष्टि होने पर सीएयू के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सीएयू के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सीईओ ने 2022 से 2024 के बीच नियमों की अनदेखी करते हुए भारी वित्तीय गड़बड़ियां कीं। इसके अलावा, सीएयू के पूर्व अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का कार्यकाल भी नियमों के खिलाफ एक माह तक बढ़ा दिया गया। ये सभी आरोप सीएयू के ही कुछ सदस्यों ने पुलिस से शिकायत के माध्यम से लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को जल्द जारी होगी एसओपी, जीरो डेथ रणनीति पर जोर

पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जांच का 70 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लिया गया है और शेष जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: त्रिवेंद्र रावत पर लगे घूस और भ्रष्टाचार के आरोपों पर हाईकोर्ट में सुनवाई 1 मई को

अभिनय चौधरी, सीओ सदर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “सीएयू के पदाधिकारियों के खिलाफ करीब 25 करोड़ रुपये के वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। मामले की जांच की जा रही है, और जैसे ही पूरी जांच हो जाएगी, यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें 👉  कनाडा के साथ व्यापारिक रिश्ते चुनौतीपूर्ण: ट्रंप

गौरतलब है कि सीएयू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से राज्य में क्रिकेट संचालन की मान्यता 13 अगस्त 2019 को मिली थी। उस समय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि प्रदेश में क्रिकेट का स्तर ऊंचा होगा, लेकिन मान्यता मिलने के बाद से ही सीएयू विवादों में घिरा रहा है।

इस नए आरोप के बाद प्रदेश में क्रिकेट प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।