हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में लंबे समय से चल रहे टैक्स चोरी के सिंडिकेट की गतिविधियों पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों की सख्ती का असर अब दिखने लगा है। अधिकारियों के अलर्ट होने से टैक्स चोरी में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
‘खबर कुमाऊं’ न्यूज पोर्टल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे टैक्स चोरी के सिंडिकेट का खुलासा किए जाने के बाद, इस खेल में शामिल कारोबारियों और राज्य कर विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई थी। लगातार खबरों के प्रकाश में आने के बाद, अधिकारियों ने टैक्स चोरी के सिंडिकेट पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस सख्ती का असर नैनीताल के अलावा अन्य जनपदों में भी होने लगा है।
सूत्रों के अनुसार, हालांकि अभी भी कुछ कारोबारी चोरी-छिपे टैक्स चोरी का माल दिल्ली, बरेली व अन्य स्थानों से मंगवा रहे हैं। यह माल ट्रांसपोर्ट नगर के बजाय अन्य स्थानों पर उतारा जा रहा है और छोटे वाहनों के माध्यम से गंतव्य तक भेजा जा रहा है। राज्य कर विभाग की टीमें इन कारोबारियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और इस पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।