उत्तराखंड: हादसे रोकने को रोडवेज की नई पहल, ‘नो एक्सीडेंट रिवॉर्ड योजना’ लाएगा निगम

खबर शेयर करें

शून्य हादसे वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा इनाम, इंजन-बैटरी बचाने पर भी मिलेगा प्रोत्साहन

देहरादून। राज्य परिवहन निगम ने हादसों पर लगाम लगाने और बसों की तकनीकी हालत बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहन योजना की कवायद शुरू कर दी है। रोडवेज अब उन ड्राइवर-कंडक्टरों को इनाम देगा जो बिना हादसे के बसों का संचालन करेंगे। इसके साथ ही बसों के इंजन और बैटरी की सुरक्षा को लेकर भी एक अलग प्रोत्साहन योजना पर काम शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, अपात्रों को सुविधाएं देने वाले कर्मचारी होंगे निलंबित-बर्खास्त

हर साल रोडवेज की बसों से कई दुर्घटनाएं होती हैं जिससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा पर असर पड़ता है, बल्कि निगम को राजस्व हानि और कानूनी झंझटों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब निगम ‘नो एक्सीडेंट रिवॉर्ड स्कीम’ लागू करने जा रहा है। इस योजना पर महाप्रबंधक (कार्मिक) स्तर पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: एलटी सहायक अध्यापक भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक, UKSSSC से एक सप्ताह में जवाब तलब

सूत्रों के मुताबिक, शून्य हादसों वाले चालकों और परिचालकों को विशेष श्रेणी में रखा जाएगा और उन्हें अलग से प्रोत्साहन दिया जाएगा। हालांकि पुरस्कार या नकद राशि को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

निगम प्रबंधन का फोकस अब बसों की तकनीकी हालत सुधारने पर भी है। हर फेरे के बाद बसों की जांच की जाती है लेकिन इंजन और बैटरी को लंबे समय तक सुरक्षित रखना अब प्राथमिकता में है। तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर इंजन की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा, वहीं बैटरियों की लाइफ के आधार पर भी आंकलन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गौला नदी में नहाते वक्त मुनस्यारी निवासी युवक की डूबने से मौत

इसी बीच निगम ने 100 नई बसों की खरीद के लिए दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले टेंडर में कोई कंपनी आगे नहीं आई थी। प्रबंधन को उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक नई बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।