नैनीताल। पुलिस विभाग में अनुशासन और कानून का राज कायम रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर कर्तव्य में लापरवाही और यातायात नियमों के उल्लंघन पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी कांस्टेबल ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गधेरा के पास तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस गंभीर घटना से आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ी और पुलिस विभाग की छवि को भी ठेस पहुंची।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल ने 26 दिसंबर 2025 को कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, थाना तल्लीताल में उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
SSP का सख्त संदेश:
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया कि पुलिस एक अनुशासित बल है। किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन व्यवहार करने या कानून तोड़ने की घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने दोहराया कि दोषी चाहे किसी भी पद या रैंक पर क्यों न हो, उसके खिलाफ तत्काल कठोर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रक्षक ही क्यों न हो।
