नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और पाकिस्तान पुरुष टेस्ट टीम के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने आखिरकार उस विवाद से पर्दा उठा दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने महज आठ महीने में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ दिया। गिलेस्पी ने साफ कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कुछ फैसलों ने उन्हें न केवल निराश किया, बल्कि अपमानित भी महसूस कराया, जिसके चलते उन्होंने पद से इस्तीफा देना ही बेहतर समझा।
गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रशंसकों के साथ सवाल-जवाब के दौरान गिलेस्पी ने खुलासा किया कि PCB ने सीनियर असिस्टेंट कोच टिम नीलसन को हटाने से पहले उनसे किसी तरह की चर्चा नहीं की, जो एक मुख्य कोच के तौर पर उन्हें बिल्कुल अस्वीकार्य लगा।
गिलेस्पी ने लिखा, “मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच था। PCB ने बिना मुझसे कोई बातचीत किए हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बर्खास्त कर दिया। मुख्य कोच के रूप में यह स्थिति मेरे लिए अस्वीकार्य थी। इसके अलावा भी कई ऐसे मुद्दे थे, जिनसे मुझे बेहद अपमानित महसूस हुआ।”
एक प्रशंसक द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर पूछे गए सवाल पर गिलेस्पी ने प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए इसे “शानदार टूर्नामेंट” बताया, लेकिन जब उनसे पाकिस्तान क्रिकेट छोड़ने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने PCB के साथ अपने अनुभवों को खुलकर साझा किया।
गौरतलब है कि गिलेस्पी को लाल गेंद के क्रिकेट में संघर्ष कर रही पाकिस्तान टीम में सुधार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके कार्यकाल की शुरुआत निराशाजनक रही और टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इसके बाद अक्तूबर में पाकिस्तान ने गिलेस्पी की कोचिंग में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-1 से यादगार सीरीज जीत दर्ज की।
मैदान पर मिले-जुले नतीजों के बावजूद, गिलेस्पी और PCB के बीच चयन अधिकार और कोचिंग स्टाफ से जुड़े फैसलों को लेकर तनाव लगातार बढ़ता गया। अंततः इन्हीं मतभेदों के चलते जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
