अंकिता हत्याकांड पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान…‘पिता से करूंगा बात, हर जांच के लिए तैयार है सरकार’

खबर शेयर करें

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील और हृदय विदारक है। सरकार इस प्रकरण में हर स्तर की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी दोषी को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही अंकिता के पिता से बात करेंगे और परिजन जो भी चाहेंगे, उस पर सरकार निर्णय लेगी।

मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि हाल ही में सामने आए वायरल ऑडियो की सच्चाई जानने के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एयरपोर्ट पर सुखोई-30 एमकेआई की आपात लैंडिंग, इंजन से तेल रिसाव के कारण उठाया गया कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की मजबूती से पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि वायरल ऑडियो और वीडियो से सबसे अधिक आहत अंकिता के परिजन हुए हैं और सरकार उनकी भावनाओं के साथ खड़ी है।

उधर, अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश का माहौल एक बार फिर गरमा गया है। न्याय की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। तीन साल पुराने इस चर्चित मामले में कथित वीआईपी नाम सामने आने के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आज छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, 30 हजार उपभोक्ता होंगे परेशान, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

इसी बीच अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे सिलसिलेवार वीडियो ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उर्मिला अपने वीडियो में हत्याकांड की परतें खोलने का दावा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।

वायरल वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर लगाए जा रहे आरोप, कथित ऑडियो रिकॉर्ड और तस्वीरों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का बड़ा हमला, 24 की मौत

मामले में भाजपा की ओर से डालनवाला थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि दोनों ने जानबूझकर भ्रामक वीडियो प्रसारित कर पार्टी की छवि खराब करने और प्रदेश में तनाव फैलाने की साजिश रची। तहरीर में कांग्रेस, यूकेडी और आम आदमी पार्टी पर भी साजिश का आरोप लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।