नैनीताल। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल जनपद पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:20 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:10 बजे रा.इ.का. सुंदरखाल स्कूल मैदान हेलीपैड, नैनीताल पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा 12:30 बजे हिमगिरी स्टेडियम, लेटीबूंगा (मुक्तेश्वर) पहुंचेंगे। मुक्तेश्वर में सीएम पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी हिमगिरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात वह अपराह्न 02:25 बजे लेटीबूंगा से प्रस्थान कर सुंदरखाल हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 02:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर वह 02:55 बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल हेलीपैड पहुंचेंगे और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
