उत्तराखंड: राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण को 2 करोड़ की स्वीकृति, सीएम धामी ने कई योजनाओं को मंजूरी दी

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए ₹ 2.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी धनराशियों की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के वार्ड संख्या 05 धोरणखास के विभिन्न मार्गों के डी.बी.एम.बी.सी द्वारा सतह लेपन एवं साइनज कार्य हेतु ₹243.91 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने गढ़वाल में कुछ महत्वपूर्ण सड़कों के नामकरण के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन किया है। इनमें चलकुड़िया-मसमोली-सकनोली-नौखोली मोटर मार्ग का नाम “शहीद मंदीप सिंह नेगी मोटर मार्ग”, सिसल्डी-मंझोला मोटर मार्ग का नाम “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोटर मार्ग” और बाड़ियूँकैंण्डूल तल्ला-कैण्डूल मल्ला उतिण्डा मोटर मार्ग का नाम “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तुला सिंह रावत मोटर मार्ग” रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी 2025 पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार से छह सप्ताह में जवाब तलब

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के वनभूलपुरा रेलवे कसिंग से गौलापुल तक गौला नदी के अत्यधिक पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु ₹ 148.48 लाख, जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के गोलूछीना-गल्ली-वस्यूरा-गोविन्दपुर मोटर मार्ग के लिए ₹ 121.83 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नई दरें लागू, 20 रुपए में बनेगा ओपीडी पर्चा, 50 में आईपीडी

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भी धनराशियों की स्वीकृति दी है। इनमें केन्द्रीय कारागार/सम्पूर्णानन्द शिविर, सितारगंज के द्वितीय चरण में 30 आवासों के निर्माण हेतु ₹ 929.12 लाख, जिला कारागार अल्मोड़ा में 32 आवासीय भवनों के निर्माण हेतु ₹ 997.41 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हरिद्वार के अन्नेकीपुर-हेत्तमपुर में निर्माणाधीन आवासीय परियोजना हेतु ₹ 336.60 लाख की स्वीकृति शामिल है।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने टनकपुर बस टर्मिनल निर्माण परियोजना हेतु ₹ 23774.45 लाख, ‘स्वान उत्तराखण्ड क्षेत्रीय विस्तार नेटवर्क’ के संचालन हेतु ₹ 5238.15 लाख और नई परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु ₹ 1982.795 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोरी के खेल में एक एसआईबी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण हेतु ₹ 453.63 लाख की स्वीकृति भी दी है। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले के विकासखंड मोरी में कासला स्थल पर हैलीपैड निर्माण के लिए भी अनुमोदन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा इन योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई धनराशियों से प्रदेश में व्यापक विकास कार्यों को गति मिलेगी।