जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, 12-15 लोगों की मौत की आशंका

खबर शेयर करें

मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशोती गांव में आई अचानक बाढ़, कई घर बहाए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर स्थित पदर उपखंड के चिशोती गांव में बुधवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 12 से 15 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तुर्की को सख्त संदेश: केंद्र सरकार ने इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से लीज समझौता खत्म करने का दिया आदेश

घटना के बाद गांव में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई मकान और ढांचागत सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों मुख्य पुल—लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल—तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कर चोरी पर कड़ी कार्रवाई, नवम्बर तक 7.90 करोड़ का जुर्माना वसूला

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उपराज्यपाल ने ट्वीट कर संबंधित सभी एजेंसियों को राहत एवं बचाव अभियान तेज करने और प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page