प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई को लेकर चेतावनी, सैन्य विकल्प से इनकार नहीं, बोले ट्रंप– ‘हम देखेंगे क्या होता है’
वाशिंगटन/तेहरान। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ तख्तापलट की मांग को लेकर जारी प्रदर्शनों को दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है। सरकार ने आंदोलनों को दबाने के लिए सख्त रुख अपनाया है और हाल ही में 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी को फांसी देने का आदेश भी दिया गया था। इस बीच ईरान में कथित फांसियों और हत्याओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ती जा रही है।
Trump’s Statement on Iran:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें भरोसेमंद जानकारी मिली है कि ईरान में हत्याएं रोक दी गई हैं और जिन फांसियों को लेकर आशंका जताई जा रही थी, वे अब नहीं होंगी। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि यह सूचना उन्हें “दूसरी तरफ के बहुत महत्वपूर्ण स्रोतों” से मिली है, हालांकि उन्होंने इन स्रोतों की पहचान उजागर नहीं की।
ट्रंप ने बताया कि आज का दिन संभावित तौर पर फांसी का दिन माना जा रहा था, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, “अहम बात यह है कि हमें बताया गया है कि फांसी नहीं दी जाएगी।” हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरानी अधिकारी वास्तव में इस पर अमल करेंगे, तो ट्रंप ने सतर्क रुख अपनाते हुए कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है। अगर ऐसा हुआ तो हम सब बहुत परेशान होंगे और फिर आप (ईरान) भी बहुत परेशान होंगे।”
इससे पहले ट्रंप ईरान को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार नहीं रुके तो अमेरिका आगे बढ़कर उनकी मदद करेगा। वेनेजुएला में हालिया अमेरिकी हमले के बाद यह आशंका भी जताई जा रही है कि अमेरिका ईरान पर भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस सवाल पर ट्रंप ने किसी भी विकल्प को खारिज करने से इनकार किया और कहा, “मैं आपको यह नहीं बताने वाला कि मैं क्या करने को तैयार हूं।”
ईरान के भीतर जारी हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच गोलीबारी की जानकारी भी मिली है। हालांकि उनके मुताबिक फिलहाल सबसे अहम बात यह है कि फांसियों को रोके जाने की खबर सामने आई है, जिस पर बीते कई दिनों से चर्चा हो रही थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जानकारी सही साबित होगी।
ट्रंप ने इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका की ओर से किसी नई नीति या कदम की घोषणा नहीं की, लेकिन स्पष्ट किया कि प्रशासन हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है। व्हाइट हाउस में एक हस्ताक्षर समारोह के बाद हुए सवाल-जवाब सत्र के दौरान उन्होंने कहा, “हम नजर रखेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है।”
