चीन के नए वायरस ‘ह्यूमन मेटान्यूमो’ से दुनिया में हड़कंप, भारत में भी मिले केस

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। चीन में ‘ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस’ (HMPV) के तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। चीन के वुहान में स्थिति गंभीर हो गई है, जहां 10 दिनों में HMPV के मामलों में 529% की वृद्धि दर्ज की गई है। हालात को देखते हुए वुहान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

वायरस से चीन में संकट
HMPV के बढ़ते प्रकोप के चलते चीन में एंटीवायरल दवाओं की भारी कमी हो गई है। दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई है और ये दवाएं 41 डॉलर तक की ऊंची कीमतों पर बेची जा रही हैं। बच्चों में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से, 11 मार्च तक चलेंगी

WHO भी चिंतित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से HMPV के मामलों की पूरी जानकारी मांगी है। हालांकि, चीन पर संक्रमण के आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

दुनिया भर में फैल रहा है संक्रमण
HMPV के मामले भारत, मलेशिया, जापान, कजाकिस्तान और ब्रिटेन में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्पेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं, जहां अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग गई हैं। स्पेन के एलिकांटे में 600 से ज्यादा इन्फ्लुएंजा ए के मामले भी दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन के बीच बनी सहमति

भारत में भी संक्रमण के संकेत
भारत में HMPV के 5 राज्यों में 8 मामले सामने आए हैं।

  • महाराष्ट्र: 13 साल की लड़की और 7 साल का बच्चा संक्रमित मिले हैं।
  • कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं।

केंद्र सरकार अलर्ट पर
HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: आपत्तियों का निपटारा पूरा, इस सप्ताह लागू हो सकती है आचार संहिता

क्या है HMPV?
HMPV एक सांस संबंधी वायरस है, जो बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे हैं, जिसमें बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शामिल है। यह वायरस गंभीर मामलों में निमोनिया और श्वसन संबंधी जटिलताएं पैदा कर सकता है।

विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।