उत्तराखंड: सितारगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

खबर शेयर करें

सितारगंज। नंदा गोरा योजना के तहत प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने वाली मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश को विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कमलेश वार्ड नंबर 6, शिशु मंदिर के पास की निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2025 से होगी लागू

विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, कमलेश ने एक छात्रा से नंदा गोरा योजना के फार्म में लगने वाले प्रमाण पत्र के बदले में रुपये की मांग की थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाते हुए मंगलवार को कमलेश को उसके घर के पास से रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  ईपीएफओ ने ऑटो सेटलमेंट की सीमा बढ़ाई, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा एडवांस क्लेम

टीम ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।