चमोली हिमस्खलन अपडेट: शाम 5 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाला, 25 की तलाश जारी

खबर शेयर करें

चमोली। चमोली जनपद के बद्रीनाथ धाम से 6 किलोमीटर आगे एक भीषण हिमस्खलन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि भारी बर्फबारी के चलते कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 5:00 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शेष 25 लोगों को निकालने का कार्य लगातार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया ’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’ कैलेंडर का विमोचन

राहत और बचाव दल के द्वारा किया जा रहा यह अभियान अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में चल रहा है, और मौके पर तैनात सभी टीमों ने दिन-रात एक कर इस कार्य को गति दी है। इस समय खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद, विभाग द्वारा बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्डन कार्ड योजना पर संकट: खर्च बढ़ा, अस्पतालों की देनदारी 80 करोड़ पार

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आपातकालीन स्थिति में राहत कार्यों में सहयोग करें और धैर्य बनाए रखें।