लंदन। भारत में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में वांछित भगोड़े कारोबारी ललित मोदी और विजय माल्या एक बार फिर अपनी शानो-शौकत और बेखौफ अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। भारतीय जांच एजेंसियों की पहुंच से दूर दोनों लंदन में खुलकर जश्न मनाते नजर आए। मौका था शराब कारोबारी विजय माल्या के 70वें जन्मदिन का, जिसे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अपने लंदन स्थित आलीशान आवास पर भव्य अंदाज में मनाया।
हालांकि विजय माल्या का जन्मदिन 18 दिसंबर को है, लेकिन जश्न की शुरुआत 16 दिसंबर की शाम से ही हो गई। प्री-बर्थडे पार्टी में ग्लैमर, संगीत और हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया। इस पार्टी की तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर जिम राइडेल ने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसके बाद यह आयोजन सुर्खियों में आ गया।
तस्वीरों में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ, हॉलीवुड अभिनेता इद्रिस एल्बा और मशहूर फैशन डिजाइनर मनोवीराज खोसला जैसे नामचीन चेहरे नजर आए। वायरल फोटोज में किरण मजूमदार-शॉ को कभी मनोवीराज खोसला के साथ तो कभी इद्रिस एल्बा से बातचीत करते देखा गया। ललित मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी में शामिल सभी मेहमानों का आभार जताया, जिसे बाद में विजय माल्या ने रीट्वीट किया।
पार्टी के निमंत्रण कार्ड ने भी खासा ध्यान खींचा। जिम राइडेल द्वारा साझा किए गए इनविटेशन कार्ड में लिखा था कि “रीमा और ललित अपने प्रिय मित्र विजय माल्या के सम्मान में एक ग्लैमरस शाम का आयोजन कर रहे हैं।” हैरानी की बात यह रही कि भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ का कर्ज न चुकाने के आरोपी माल्या को कार्ड में अब भी ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ के नाम से संबोधित किया गया।
यह पहला मौका नहीं है जब दोनों भगोड़े कारोबारी एक साथ जश्न मनाते दिखे हों। इससे पहले 29 नवंबर को ललित मोदी ने अपने 63वें जन्मदिन पर लंदन के मशहूर मैडॉक्स क्लब में पार्टी दी थी, जिसमें विजय माल्या भी शामिल हुए थे।
भारत में कानून के शिकंजे से बाहर रहकर ललित मोदी और विजय माल्या की यह दोस्ती, रईसी और खुलेआम जश्न मनाने की तस्वीरें एक बार फिर सवाल खड़े कर रही हैं और भारतीय जांच एजेंसियों के लिए चुनौती बनती दिख रही हैं।
