उत्तराखंड: बीरोंखाल में कार दुर्घटनाग्रस्त, मासूम बच्चे की मौत, छह लोग घायल

खबर शेयर करें

कोटद्वार। शनिवार को कोटद्वार के बीरोंखाल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से रसिया महादेव के ग्राम नऊ में शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: झंगोरा पर सरकार का फोकस, न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा जल्द

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार जयपुर होते हुए गांव पहुंचने ही वाली थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण वह ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का कहर: बुआखाल-रामनगर एनएच 121 पर कलगड़ी पुल ढहा, दो ब्लॉकों का संपर्क टूटा

हादसे में आठ वर्षीय अभि पुत्र आशीष गुसांई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल हुए लोगों में आशीष गुसांई (36), उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी (34), अंशिका (20) पुत्री दान सिंह, रूची देवी (32) पत्नी संदीप पटवाल, रूही (12) पुत्री संदीप पटवाल और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रामनगर अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सितारगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page